CBSE बोर्ड 12वी के नतीजे हाल में बोर्ड द्धारा घोषित किए गए हैं जिसमे 92 % से ज्यादा बच्चे पास हुवे है और कुछ बच्चो के हाथ मायूसी भी लगी
सेंट जेवियर रुद्रपुर के छात्र ओम विष्णु वर्मा पुत्र संतोष वर्मा ने मैथमेटिक्स से पहला स्थान व संचित सिंह पुत्र देवानंद सिंह ने Bio से प्रथम स्थान हासिल किया तथा कॉमर्स से संदीप यादव पुत्र नागेंद्र यादव ने पहला स्थान हासिल किया इन तीनो होनहार छात्रों के लिए लोगो ने बधाई दी प्रिंसिपल अमित पटवा ने उत्तीर्ण छात्रों का हौसला अफजाई किया
और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनको समान्नित किया। परिवार वालो ने छात्रों का मुंह मीठा कराया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की