आज के इस आर्टिकल में सीखेंगे की फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें सीधे गैलरी में आप कई बार फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने की कोशिश किये होंगे लेकिन आपका वीडियो गैलरी में सेव नहीं होता होगा क्युकी फेसबुक पे ऐसा फीचर नहीं है की आप फेसबुक से सीधे गैलरी में डाउनलोड करले तो आज के इस पोस्ट हम इसी के बारे में जानने वाले है तो चलिए सिख लेते है कि Facebook Video download karne ka tarika क्या है
Facebook Se Video Download Kaise Kare
फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-
- सबसे पहले फेसबुक पे उस वीडियो को खोले जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है
- फिर ऊपर तीन डॉट पे क्लिक करे और फिर Copy Link पे क्लिक करे
- फिर Back आ जाये और अपना कोई भी वेब ब्राउज़र खोले
fbdown.net पे जाये और Copy किये गए लिंक को Paste करे और फिर डाउनलोड पे क्लिक करे - फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा से आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते है वीडियो डाउनलोड करने के लिए Download Video In Normal Qaulity पे क्लिक करे
- फिर वो वीडियो नई Window में खुलेगी वह तीन डॉट पे क्लिक करे और फिर डाउनलोड पे क्लिक करे आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा
तो दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक वीडियो सीधे अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते है
Facebook Se Video Kaise Download Kare Pc (Computer) Pe
दोस्तों कंप्यूटर हो या लैपटॉप दोनों पे फेसबुक विडियो डाउनलोड का तरीका Same ही है
तो चलिए अब सिख लेते है की कंप्यूटर से फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे कंप्यूटर पर Fb Video डाउनलोड करना बहुत आसान है आप तीन स्टेप्स में फेसबुक से किसी भी तरह का वीडियो डाउनलोड कर सकते है
कंप्यूटर पे फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-
- कंप्यूटर पे फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए पहले कंप्यूटर पे उस वीडियो को खोले
- और फिर ऊपर तीन डॉट पे क्लिक करे
- फिर Copy Link पे क्लिक करे लिंक कॉपी करने के बाद इस fbdown.net वेबसाइट पे जाये और उस लिंक को पेस्ट करे और डाउनलोड बटन पे क्लिक करे
- डाउनलोड पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा वह पे नीचे साइड में तीन डॉट दिया होगा उसपे क्लिक करे और फिर डाउनलोड पे क्लिक करे
FAQ :Facebook Se Video Download Kaise Kare
फेसबुक की वीडियो व्हाट्सएप पर कैसे भेजे ?
आप फेसबुक का वीडियो व्हाट्सप्प पे दो तरीके से भेज सकते है पहले शेयर पे क्लिक करे फिर more पे क्लिक करे और व्हाट्सप्प में भेज इसमें बस लिंक जायेगा जिसपे क्लिक करने अगला उस वीडियो को देख सकता है
और दूसरा तरीका यह है की वीडियो को ऊपर दिए हुवे तरीके से डाउनलोड करके भेज सकते है।
फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें
फेसबुक से फोटो डाउनलोड करने के लिए आप उस फोटो पे क्लिक करे फिर तीन डॉट पे क्लिक करे और सेव बटन पे क्लिक करे आपका फोटो गैलरी में सेव हो जायेगा।
और आजकल तो मॉडर्न जवाना है हर फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का फीचर है
फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप
फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत सरे एप्स है नीचे कुछ अप्प की लिस्ट दी गयी है
Facbook Video Downloader
Download Facebook Video
या तो आप सिम्पली प्लेस्टोरे पे जाये और वहा फेसबुक वीडियो downloder लिखके सर्च करे और जो आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएँगी।
ये भी पढ़े
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
निष्कर्ष
मेरे ख्याल से आपको ये लेख Facebook Se Video Gallery Me Kaise Download Kare पसंद आया होगा
अगर आपको कोई इस लेख से जुडी जानकारी लेनी है या कोई सुझाव देना है तो कमेंट बॉक्स आपके लिए 24 घण्टे खुला हुआ है