insta video downloder

Instagram Se Video Kaise Download Kare (Reels )| Story Saver

Instagram Se Video Kaise Download Kare 

आज का हमारा टॉपिक है की Instagram Reel Video कोई अन्य प्रकार का वीडियो कैसे डाउनलोड करते है दोस्तों आप कई बार इंस्टाग्राम रील सेव करने की कोसिस किये होंगे लेकिन वीडियो आपके गैलरी में डाउनलोड नहीं हो पाता होगा क्युकी जब आप सीधा इंस्टाग्राम के सेव बटन से सेव करते है तो वो आपके Insta id पे ही सेव होता है ना की आपके गैलरी में।

सो इसी प्रॉब्लम के solution के लिए आज मई यह पोस्ट लिख रहा हु आज इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की Instagram Se Video Download Kaise kare सीधे अपने गैलरी में तो चलिए बिना देर किये ये भी सिख लेते है।

Instagram Se Video Kaise Download Kare

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे

  1. जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे खोले । – सबसे पहले इंस्टाग्राम खोले और जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है उसपे क्लिक करके उस वीडियो को उसे खोले
  2. ऊपर तीन डॉट पे क्लिक करे और कॉपी लिंक पे क्लिक करे । -फिर आपको नीचे तीन डॉट दिखेगा उसपे क्लिक करे और Copy Link पे क्लिक करे instagram reel video
  3. Google खोले और और Instagram Video Downloader लिखके सर्च करे । -गूगल खोले और Instagram Video downloader लिखके सर्च करे फिर दूसरे नो. के लिंक (instagrammer) पे करे
  4. कॉपी किये गए लिंक को यहाँ बॉक्स में Paste करे और सर्च पे क्लिक करे । फिर आप के official होम पे आ जायेंगे वहा पे एक बॉक्स दिखेगा कॉपी किये गए लिंक को वहा पे लॉन्ग tap करके paste करे । instagram video downlaoder website
  5. स्क्रॉल करके नीचे आये और डाउनलोड पे क्लिक करे । – Search पे क्लिक करने के बाद कुछ देर तक लोडिंग लेगा और फिर Download करने का ऑप्शन नीचे आ जायेगा नीचे जाये और Download पे क्लिक करे डाउनलोड पे क्लिक करने के बाद वीडियो आपके फ़ोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। download button

तो फ्रेंड्स इस तरह आप आप इंस्टग्राम की वीडियो बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के गैलरी में डाउनलोड कर सकते है बिना किसी एप्प को डाउनलोड किये

ये भी पढ़े

Facebook Se Video Download Kaise Kare

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

Instagram Story Kaise Download Kare

तो दोस्तों अब मै आपको बताने वाला हु की instagram story kaise download करते है इंस्टाग्राम करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-

  1. सबसे पहले अपना ब्राउज़र खोले और Storysaver.net पे जाये
  2. फिर बॉक्स में जिसका स्टेटस डाउनलोड करना है उसका Instagram Username लिखे।
  3. और फिर डाउनलोड पे क्लिक करे डाउनलोड पे क्लिक करने के बाद आपके सामने कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन आ जायेगा
  4. Captcha पे Tap करे और इंस्ट्रक्शन के हिसाब सेImage को सेलेक्ट करके Verify पे क्लिक करे
  5. फिर आपका स्टोरी यहाँ पे जाएगी स्टोरी पे क्लिक करे फिर नीचे तीन डॉट पे क्लिक करके डाउनलोड पे क्लिक करे  आपका स्टोरी डाउनलोड होना शुरू ।

तो दोस्तों इस तरह से आप इंस्टाग्राम का से किसी का भी Status डाउनलोड कर सकते है

लोगो द्वारा पूछे गए

Instgram Video Gallery Me Kaise Save Kare ?

आप ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो करके इंस्टाग्राम की किसी भी तरह का वीडियो सीधे गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप ?

इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे ऍप्स है यहाँ नीचे कुछ गिने चुने अप की लिस्ट दी गयी है

  • instasaver 
  • Story saver for instagram

और एप्प जानने के लिए प्लेस्टोरे पे instagram video downloader लिखके सर्च करे

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने सीखा की Instagram Se Story Video Kaise Download Karte haiअगर आपको इंस्टग्राम वीडियो डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो नीचे कमेंट में बताये और ऐसे ही और नया चीज सीखने के लिए हमारे अन्य पोस्ट को पढ़े ।

Facebook Se Video Download Kaise Kare Gallery Me (•◡•)

Leave a Comment

Your email address will not be published.