Up Board result 2021

UP Board Result 2021 | यूपी बोर्ड 2021

अगर आप जानना चाहते है यूपी बोर्ड का result (परिणाम ) कब आ रहा है तो आप बिलकुल सही जगह है हम यहां आपको बिलकुल सटीक और सही जानकारी देंगे इस लेख में हम यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी सवालो का जवाब देंगे

यहाँ हम क्या जानने वाले है

  • Up board result kaise check kare
  • बिना Roll no. के विद्यर्थी अपना number कैसे check करेंगे
  • Up Board Result 2021 Kab Aayega (Class 10 & 12)
  • 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2021
  • Class 12 Marks Distribution System
  • क्या सभी लोग पास होंगे

यो दोस्तों ये था आज के पोस्ट का ओवरव्यू चलिए इसे विस्तार से समझते है

बिना Roll no. के विद्यार्थि अपना number कैसे check करेंगे

विद्यार्थियों को अपना परीक्षा परिणाम अपनी नामांकन संख्या या पंजीकरण संख्या की मदद से बोर्ड वेबसाइट पर लाॅगइन करके देखना होगा। जिन विद्यार्थियों के पास अपने नामांकन या पंजीकरण संख्या नहीं होगी, उन्हें विद्यालय जाकर उसे लेना होगा। बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं हुई। लिहाजा विद्यार्थियों को न प्रवेश-पत्र मिले, न रोल नंबर इसलिए उनको उनका result स्कूल के द्वारा पता लगेगा।

कक्षा 10 रोल नंबर कैसे डाउनलोड करें

1. upmsp.edu.in पर जाएं

Roll no.search

2. अधिसूचना अनुभाग तक नीचे स्क्रॉल करें

3. रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

4. अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और खोजें

5. वैकल्पिक रूप से, आप जिले का चयन कर सकते हैं, 4 अंकों का स्कूल कोड, नाम और जन्म तिथि दर्ज कर सकते हैं और अपना रोल नंबर खोज सकते हैं

यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे भी जुलाई के अंत तक आने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmsp.edu.in हैं।

Up Board Result Kaise Check Kare

यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करना बहुत ही आसान है UP Board Result 2021 Check करने के लिए हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे , यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक कैसे करें :-

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की official वेबसाइट https://upmsp.edu.in/पे जाये
  • यहाँ से जिस कक्षा का आप रिजल्ट देखने चाहते है उसपे क्लिक करे
  • फिर एक नया पेज खुलगा उसमे अपना रोल नो लिखे
  • उसके बाद सबमिट पे क्लिक करे फिर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा
  • रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए प्रिंट पे क्लिक करे ।

तो इस तरह से आप लोग Up Board का result चेक कर सकते है अगर

Note :  आप अभी रिजल्ट चेक करने जायेंगे तो नहीं कर पाएंगे क्युकी अभी वेबसाइट पे लिंक लाइव नहीं हुवा है जब रिजल्ट आ जायेगा तब आप चेक कर सकते है

Percentage kaise nikale

Click to know

रिजल्ट आने के बाद आप पे चेक कर सकते है

और रिजल्ट आया है की नहीं इसका Daily Update जानने के लिए इस पेज पे आते रहे रिजल्ट आते ही हम आपको सभी जानकरी बता देंगे

Note: अगर आप chrome में है तो ऊपर तीन डॉट पे क्लिक करने Add To Home Screen पे क्लिक करके आप अपने होम स्क्रीन पे एक एप्प जैसा जोड़ सकते है

10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2021

अगर आप 10 वी में पास होना चाहते है तो आपको हर एक बिषय में 33 marks या उससे ज्यादा नंबर लेन पड़ेंगे
जिसका मतलब यह है की ओवरऑल आपको 33% Percent लाने होंगे

Class 10 और 12 Marks फार्मूला

Class 10 :- कक्षा 10 का मार्क्स फार्मूला 50-50 होगा जितना मार्क्स आप नवी में लाये होंगे उसका 50 % और 10 वि के स्कूल परीक्षा में जितना लाये होंगे उसका 50% दोनों को मिलके आपका मार्कशीट तैयार होगा

Class 12 :- उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, जो माध्यमिक और उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं, के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों को 50:40:10 के मूल्यांकन फार्मूले पर अंक दिए जाएंगे। परिणाम में, (कक्षा 10 में छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का 50%, )कक्षा 11 (अर्ध-वार्षिक / वार्षिक परीक्षा) में प्राप्त अंकों के लिए 40% और कक्षा 12 में प्राप्त अंकों का 10% (पूर्व-पूर्व) जोड़ा जाएगा। मंडल)।

क्या सभी लोग पास होंगे

सीबीएसई के मार्क्स फार्मूला को देखते हुवे ऐसा लग रहा की सभी लोग पास हो जायेंगे अगर कक्षा दसवीं की देखा जाये तो 50 परसेंट नो. नवी क्लास से मिलेगा तो नवी तो सभी लोग पास करने के बाद ही दसवीं में आये है।

बारहवीं का भी कुछ ऐसा ही खली है 10 वी के हिसाब से नो. दिए जायेंगे और दस तो सभी लोग पास ही है
इसलिए आपको रिजल्ट को लेके को चिंता नहीं करना है बस परिणाम आने का इंतज़ार कीजिये और हमारे वेबसाइट को स्क्रीन पे ऐड कर लीजिये ताकि आपको पता चल सके की कब रिजल्ट निकलेगा

यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने वाला ऐप्स

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आप ऑनलाइन ही कर सकते है इसके किसी एप्प की जरुरत नहीं हैं अगर आप फिर भी एप्प से चेक करना चाहता है निचे कुछ एप्प्स की लिस्ट दी हुई है

  • DIGI Locker
  • U.P. Board Results 2021

ये भी पढ़े

How To Check CBSE Result 2021

बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published.