uttar pradesh bijli bill kaise check kare

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare (2022) | बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare  दोस्तों आज हम सीखने वाले है की उत्तर प्रदेश का बिजली बिल अपने मोबाइल से कैसे चेक करते है और बिना इंटरनेट के अपने छोटे से कीपैड वाले मोबाइल से अपना बिजली बिल कैसे चेक करते और साथ में मै आपको बिजली कैसे भरते है ये भी बताने वाला ओवरआल दोस्तों इस लेख में मै बिजली बिल से जुड़ी जितनी भी चीजे है हम उसके बारे में चर्चे करेंगे तो चलिए शुरू करते है

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

अगर आप Uttar Pradesh Bijli bill Check करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

  1. सबसे पहले  Uppcl की आधिकारिक वेबसाइट पे जाये।
    Direct जाने के लिए निचे लिंक पे क्लिक करे  Uppcl Bill Checking Page
  2. फिर खाता संख्या दर्ज करे। आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगाuppcl home page जिसमे आपसे खाता संख्या (Account No.)  पूछा जायेगा उसमे अपना खाता संख्या लिखे और Image Verification Code लिखकर Submit पे क्लिक करे Acoount No. यानि की खाता संख्या आपको आपके बिल पे मिल जायेगा या अगर आपको आपका खाता संख्या नहीं मिल रहा है तो आप कस्टमर केयर 1912 पे कॉल करके पूछ सकते है निचे के पेज में हमने इसके बारे में बताया है 
  3. अब आपके सामने आपका बाकि बिल दिखा देगा जैसा की निचे फोटो में आप देख सकते है bakaya bijali bill
  4. अपना पूरा बिल देखने के लिए VIew/Print Bill पे क्लिक करे इसपे पे क्लिक करने के बाद आप अपने बिल को Old Document type में देख सकते है और VIEW/PRINT RECIEPT पे क्लिक करके आप बकाया बिल और पिछली बार अपने कितना बिल जमा किया था ये सब देख सकते है
  5. Print बिल पे क्लिक करने बाद आपका पूरा बिल आपके सामने आ जायेगा

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपना Uttar Pradesh Bijli Bill Check  सकते है अपने मोबाइल से ही

अब हम जानेंगे की Account No. खाता सँख्या कैसे पता करे बिजली बिल चेक करने के लिए और बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए हमें अकाउंट no. की जरुरत पड़ती है तो चलिए ये भी सिख लेते है

Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare

बिजली बिल का Account no. पता करने के लिए हमारे पास दो तरीके है

  • Costomer Care के पास कॉल करके
  • Sms करके

तो चलिए दोनों तरीको के बारे में एक एक करके जानते है

 ग्राहक सेवा अधिकारी के पास कॉल करके

  • Costomer Care के पास कॉल करके अपना खाता संख्या पता करने के लिए 1912 पे कॉल करे  और दिए गए विकल्पों को ध्यान से सुने और जब ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए को बटन दबाने के लिए बोलेगा उसको दबाये
  • जब आपका कॉल लग जायेगा तो उनको बताये की आपको अपना खाता संख्या जानना है फिर वो
  • आपसे आपका कनेक्शन नंबर मांगेंगे अपना कनेक्शन नंबर बताये वो आपको आपका अकाउंट नंबर बता देंगे

Sms करके खाता संख्या कैसे पता करे 

SMS करके खाता संख्या प्राप्त करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

सबसे पहले अपना Message इनबॉक्स खोले और उसमे BILL <SPACE><Connection No> लिखकर 5616195 पर भेज दे

Example:- BILL 123456789

Whatsapp Se Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 

उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्युतु उपभोक्ता के लिए एक नया सुविधा लेकर आयी है जिसमे आप अपने व्हाट्सप्प से ही अपना बिल से जुड़ी सारी जानकारी पा सकते है  आप अपने whatsapp से निम्न जानकारी ले सकते हैं  5 काम आसानी से हो जाएंगे

  • बिजली बिल
  • नया कनेक्शन
  • खराब मीटर
  • विधेयक संशोधन
  • बिजली आपूर्ति में रुकावट की शिकायत

इसका लाभ लेने के लिए आपको बस इनके आधिकारिक व्हॉट्सएप नंबर पर अपने बिल के 10 अंक का अकाउंट आईडी बिजली विभाग के नंबर पर भेजना होगा. व्हॉट्सएप नंबर नीचे दिया गया है

पूर्वांचल के लिए – 8010968292

मध्यांचल के लिए – 8010924203

पश्चिमांचल के लिए – 7859804803

दक्षिणांचल के लिए – 8010957826

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare Offline

up bijlai bill kaise check kare

आप अपना बिजली बिल अपने कीपैड मोबाइल से भी चेक कर सकते है ये बहुत बहुत ही आसान है

Steps:-1– सबसे पहले 1912 पे कॉल करे

Steps:-2 फिर ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए कहे गए बटन को दबाये

Steps:3 उनसे कहे की मुझे अपना बिजली बिल जानना है

Steps:-4 केयर द्वारा पूछे गयी जानकारी को दे  वो आपका बाकि बिजली बिल बता देंगे

तो इस तरह से बिना इंटरनेट के Offline भी अपना बिजली का बिल देख सकते है तो अब आगे हम सीखने वाले है की अपने मोबाइल से ही बिजली बिल का भुगतान कैसे करते है

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Up

अपने नाम से बिजली बिल देखने के लिए भी आपको account no. पता होना चाहिए
सरकार ने अभी ऐसा कोई सुविधा नहीं दिया है जिससे आप सिर्फ अपने नाम से ही बिजली बिल चेक कर सके

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया

  1. वेबसाइट पे जाये
  2. 12 अंको का खाता संख्या दर्ज करे
  3. प्रिंट बिल पे क्लिक करे

इन तीन स्टेप्स में आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते है

मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें

जैसे अपने अपने अपना बिजली बिल देखा कुछ उसी तरह से आप चाहे तो आप अपना बिजली का बिल घर बैठे ही मोबाइल से जमा कर सकते है
घर बैठे बिजली बिल जमा करने के लिए आपको 3 चीजो की जरुरत पड़ेंगी जो निचे दिए गए है

  • इंटरनेट सहित मोबाइल फ़ोन – एक आपको स्मार्टफोन की जरुरत है जिसमे इंटरनेट होना अनिवार्य है जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था की बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरना है ये बताने वाला हु तो ऑनलाइन होने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की भी जरुरत है बिना इंटरनेट के आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन नहीं भर सकते
  • बैंक में खाता और उसका एटीएम कार्ड – आपके पास एक बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए जिससे आप पेमेंट करेंगे अगर आप BHim UPI , Internet Banking ,Googlepay या Phonepe उसे करते है तो आप उससे भी अपना बिजली बिल भर सकते है
  • बिजली बिल का खाता संख्या -जिसका बिल भरना है उसका बिल का खाता संख्या(Account Number) होना चाहिए

अगर आपके पास ये तीनो चीजे है तो आप ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए तैयार है तो चलिए अब बिजली बिल भरना सीखते है इस पोस्ट में मै आपको paytm का उपयोग करके बिल भरना बताऊंगा

Paytm Se  Online Electricity Bill Kaise Bhare

Paytm से ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

Steps:-1 सबसे पहले Paytm का वेबसाइट या एप्लीकेशन खोले Paytm और Mobile number and PAssword  लिखकर उसमे लॉगिन करले।

Steps:-2 फिर ऊपर के ऑप्शन में से electricity पे क्लिक करे फिर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा

paytm se bill kaise bhare

Steps:-3 आप जिस राज्य से है उसपे अपना राज्य चुने अगर आप महाराट्र से तो maharatra चुने अगर उत्तरप्रदेश से है तो Uttar pradesh चुने

Steps:-4 फिर आपसे बोर्ड चुनने को कहेगा जैसा की हमारा UPPCL है तो हम Uttar pradesh Power Corporation Limited (uppcl)  को चुनेंगे।

Steps:-5 फिर उसके बाद अपना District Type सेलेक्ट करे अगर आप शहरी Area से है तो Urban सेलेक्ट करे और अगर आप गांव से है तो Rural को चुने  और फिर अपना बिल का खाता सँख्या लिखकर Proceed पे क्लिक करे।

bill bharne ke liye proceed pe click kare

Steps:- 6 प्रोसीड पे क्लिक करने के बाद आपका बकाया बिजली बिल दिखा देखा उसके भरने के लिए Pay पर क्लिक करे पेय पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट का पेज खुल जायेगा उसमे आपको जिस माध्यम से पाय करना है उसको सेलेक्ट करे अगर आपको एटीएम कार्ड से पेय करना है तो Credit/Debit Card को सेलेक्ट करे

Steps:-6 फिर अगले पेज में एटीएम कार्ड नंबर Exipiry date और CVV भरकर Make payment पर क्लिक करे फिर आपके बैंक में रेजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक Otp आएगा उसको भरे और सबमिट पे क्लिक करे

बधाई हो अपने अपना बिजली बिल भर दिया। तो दोस्तों इस तरह से आप अपना बिल अपने मोबाइल से ही भर सकते है

 

लोगो द्वारा पूछे गये सवाल

 

उत्तर प्रदेश में बिजली बिल माफ है या नहीं ?

Up के कई शहर में बिजली बिल माफ़ है कई जगह नही अगर आप जानना चाहते है की आपका बिल माफ़ है की नहीं तो 1912 पे कॉल करे।

अक्सर उत्तर प्रदेश में बिजली बिल की छूट Janaury से मार्च के बीच में आता है जिसमे सरकार ब्याज को 100 % माफ़ कर देती है

How to know my electric bill by name in Uttar Pradesh (Hindi) ?

ऊपर इसके बारे में बताया गया है

 

Uttar Pradesh Ki Bijli Bill Kya Maf Karegi Sarkar ?

March 2021 :यूपी सरकार का फैसला : उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर सरचार्ज माफ करेगी योगी सरकार (सूत्र  LiveHinstan)

Can I pay the electricity bill of Uttar Pradesh rural area after the due date ?

हा

निष्‍कर्ष

तो इस लेख में हमने सीखा की उत्तर प्रदेश का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करते है और इससे जुडी अन्य जरुरी बातो को जाना अगर आपको कोई इसके सन्दर्भ में कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है
और अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ी भी मदद मिली हो तो कृपया करके इसे अपने मित्रो और रिस्तेदारो के साथ साझा करे मैंने अपना काम कर दिया अब आपकी बारी। और ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पे आते है

और अच्छे से समझने के लिए निचे का वीडियो देखे

अन्य लेख

Gas Subsidy Kaise Check Kare | गैस सब्सिडी कैसे चेक करे मिल रही है या नहीं

 Online Paisa Kaise Kamaye

3 thoughts on “Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare (2022) | बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश”

Leave a Comment

Your email address will not be published.